श्लोक 17 - अध्याय 14 - प्रकृति के तीन गुण Verse 17 - Chapter 14 - Three qualities of nature

सत्त्वात्सञ्जायते ज्ञानं रजसो लोभ एव च।
 प्रमादमोहौ तमसो भवतोऽज्ञानमेव च॥

सत्त्वगुण से ज्ञान उत्पन्न होता है और रजोगुण से निःसन्देह लोभ तथा तमोगुण से प्रमाद (इसी अध्याय के श्लोक 13 में देखना चाहिए) और मोह (इसी अध्याय के श्लोक 13 में देखना चाहिए।) उत्पन्न होते हैं और अज्ञान भी होता है
 ॥17॥

Sattva guna generates knowledge and rajoguna produces undying greed and tamoguna produces pramad (must be seen in verse 13 of the same chapter) and attachment (must be seen in verse 13 of this chapter) and ignorance also arises.
  ॥17॥


Comments