According to Ayurveda, get pain relief in these 5 ways. आयुर्वेद के अनुसार इन 5 तरीकों से पाएं दर्द से राहत







 1 asafoetida - It is a good medicine for stomach ache.  Not only stomach ache, but also it is beneficial in gas, indigestion and flatulence.  Applying asafetida solution on the stomach is also effective when there is pain.



 2 Ginger - Due to its warm nature, it is beneficial in cold pain.  It is beneficial in the pain or pain related to cold, cough, joint pain, cramps and swelling.



 3 Aloe vera - Aloe vera is beneficial for the pain caused by joint pain, injury, swelling, wounds and skin related problems.



 4 Mustard - Mustard oil is very beneficial in physical pain, knee pain, cold pain.  Just by massaging it relieves pain and warmth in the skin.



 5 Cloves - Clove is very beneficial in pain, swelling, etc. of teeth and gums.  It would be very effective to keep a cotton swab in clove powder or clove oil in a painful place.

 


 1 हींग - यह पेट दर्द के लिए अचूक दवा है। न केवल पेट दर्द, बल्कि गैस, बदहजमी और पेट फूलने की समस्या में भी इसका सेवन लाभकारी है। दर्द होने पर हींग का घोल पेट पर लगाना भी असरकारी होता है।


 2 अदरक - गर्म प्रकृति होने के कारण यह सर्दी जनित दर्द में फायदेमंद है। सर्दी खांसी से उपजा दर्द या फिर सांस संबंधी तकलीफ, जोड़ों के दर्द, ऐंठन और सूजन में यह लाभकारी है।


 3 ऐलोवेरा - जोड़ों के दर्द, चोट लगने, सूजन, घाव एवं त्वचा संबंधी समस्याओं से होने वाले दर्द में एलोवेरा का गूदा, हल्दी के साथ हल्का गर्म करके बांधने पर लाभ होता है।


 4 सरसों - सरसों का तेल शारीरिक दर्द, घुटनों के दर्द, सर्दी जनित दर्द में बेहद लाभकारी है। सिर्फ इसकी मसाज करने से दर्द में आराम होता है और त्वचा में गर्माहट पैदा होती है।


 5 लौंग - दांत व मसूड़ों के दर्द, सूजन आदि में लौंग काफी लाभदायक है। दर्द वाली जगह पर लौंग का पाउडर या लौंग के तेल में भीगा रूई का फोहा रखना बेहद असरकारक होगा। 
 

Comments