Make a decoction of liquorice by cooling and filtering and gargling 3-4 times a day, the blisters of the mouth and tongue are cured. Applying the juice of green coriander on the bark of the mouth and boiling dried coriander in water, filtering that water and cooling it. Mouth blisters are cured by gargling with it. Rinse the mouth with water and rinse it. Mouth blisters are cured by mixing cardamom powder with honey and applying it on the bark and dripping saliva. Jasmine is cured. Chewing the leaves removes mouth blisters. Boiling the leaves of Amarod and rinse it clears the throat and tongue and cures mouth blisters. Put turmeric in water and keep it for a while. Sieve this water and gargle with it, the mouth blisters are destroyed. The blisters are also cured by sucking the nuggets, cardamom or gum nuggets throughout the day.
मुलेठी का काढ़ा बनाकर ठंडा कर व छानकर दिन में ३-४ बार गरारा करने से मुंह व जीभ के छाले ठीक हो जाते है।हरे धनिया का रस मुंह के छालो पर लगाने और सूखे धनिये को पानी में उबालकर उस पानी को छान कर व ठंडा कर उससे गरारे करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते है।शहद को पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते है।इलायची चूर्ण को शहद में मिलाकर छालो पर लगाने और लार टपकाने से छाले ठीक हो जाते है।चमेली की पत्तियां चबाने से मुंह के छाले दूर होते है।अमरुद की पत्तियों को उबाल कर कुल्ला करने से गला-जीभ साफ़ होता है और मुंह के छाले ठीक होते हैं।हल्दी को पानी में डालकर कुछ देर रख दे. इस पानी को छान कर उससे कुल्ले करने से मुंह के छाले नष्ट होते है।मिश्री की डली, इलायची या गोंद की डली को पूरे दिन चूसते रहने से भी छाले ठीक होते है।
Comments
Post a Comment