Clean up, Keep away infections like Corona

 




 At this time, you must keep in mind, wash your hands frequently and stay clean.  But just think when you close the gate, touch the windows?  Come on, you are smart, you know that it is necessary to wash hands after this, but many times the children present in the house do not even get your attention.  However, it is not common at the moment to make such a mistake.  You only need to take care of all these things.  Therefore, pay special attention to cleaning the house.  Let us know what you can do for this.

 Clean the entire house by preparing a solution of phenyl and water.



 Do wipe the door, handle and railing of the house.  Clean it thoroughly and remember that after cleaning it, wash your hands with soap immediately.



 First of all in the house, clean the places where most of your hands go, such as fridge handle, table-chair, faucet, TV remote, mobile, laptop, keyboard, children's toys, dustbin, etc.  Clean them 2 to 3 times a day.



 Children's toys with which they play must be cleaned.



 Do definitely teach children - wash hands with soap.  Do not wash hands without putting hands in face, nose, eyes.  Stop them from going out and ask them to stay at home.  Explain to them the correct way to wash hands.


इस समय आप बार-बार हाथ धोना, सफाई से रहना इन सब बातों का ध्यान तो जरूर रखते ही होंगे। लेकिन जरा सोचिए कि जब आप गेट बंद करते हैं, खिड़कियों को छूते हैं तब? चलिए आप तो समझदार हैं, आपको पता है कि इसके बाद हाथ धोना जरूरी है लेकिन घर में मौजूद बच्चों पर कई बार आपका भी ध्यान नहीं जा पाता। लेकिन, इस समय ऐसी गलती होना आम बात नहीं है। आपको ही इन सब बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इसलिए घर की सफाई का विशेषतौर पर ध्यान दें। इसके लिए आप क्या कर सकती हैं, आइए जानते हैं।
फिनाइल और पानी का घोल तैयार करके पूरे घर की सफाई करें।


घर के दरवाजे, हैंडल व रैलिंग को जरूर पोंछें। इसे अच्छी तरह से साफ करें और ध्यान रहे कि इन्हें साफ करने के बाद अपने हाथों को भी तुरंत साबुन से धोएं।


घर में सबसे पहले उन जगहों की सफाई करें, जहां अधिकतर आपके हाथ जाते हैं, जैसे फ्रिज का हैंडल, मेज-कुर्सी, नल, टीवी के रिमोट, मोबाइल, लैपटॉप, की-बोर्ड, बच्चों के खिलौने, डस्टबिन आदि। इनकी दिन में 2 से 3 बार सफाई करें।


बच्चों के खिलौने जिससे वे खेलते हैं, उन्हें भी जरूर साफ करें।


बच्चों को जरूर सिखाएं- साबुन से हाथ धोते रहें। बिना हाथ धोएं चेहरे, नाक, आंखों में हाथ न लगाएं। उन्हें बाहर जाने से रोकें व घर में ही रहने के लिए कहें। हाथ धोने का सही तरीका उन्हें समझाए।

Comments