Saturn's peace measures शनि के शांति के उपाय

 




 On Saturday, all those who regularly touch the Peepal tree, their actions will be proved and I will not suffer from them.



 Those who wake up in the morning and touch the peepal tree, they will not suffer planetary pain.  (Brahma Purana ') *



 * Touching the Peepal tree on Saturday with both hands 'Om Namah Shivaya'.  By chanting 108 times, the effect of sorrow, difficulty and planets is calmed.  (Brahma Purana ') *



 * By offering water to the root of peepal and lighting a lamp every Saturday, many kinds of sufferings are eliminated.



 I take all the pains of the person who worships Hanuman on Saturday

 

  शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी।


   जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


   *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*


   *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है।


   जो शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करता है उसके भी मैं सारे कष्ट हर लेता हूं 
 

Comments