Simple remedies to remove baldness गंजापन दूर करने के सरल उपचार

   Simple remedies to remove baldness 




 1. Boil and grind urad dal.  Applying this Pitti on the head for a few days at bedtime ends baldness.



 2. Use of fenugreek- Soak fenugreek all night and mix it with thick curd in the morning and apply it in your hair and roots.  After that wash the hair, it will remove any problem in dandruff and scalp.  Fenugreek contains nicotinic acid and protein, which promotes hair roots and also increases hair growth.  Dry and damaged hair is also cured by its use.



 3. Green coriander - Applying green coriander to the place where hair has blown, hair starts growing.



 4. Mullaithi - Grind a small amount of mulathi in milk, then add a pinch of saffron to it and make a paste and apply it in the head at bedtime, eliminates the problem of baldness.



 5. Banana - After removing banana pulp and mixing it with lemon juice and applying it on the head, it provides relief in hair problem.



 6. Pomegranate - Grind pomegranate leaves and apply on it to prevent baldness.



 7. Onion - Cut onion into two halves.  Rub half onion on the head for 5 minutes daily, hair will start coming.
 

         गंजापन दूर करने के सरल उपचार



  1. उड़द की दाल  -को उबाल कर पीस लें। रात को सोते समय इस पिट्ठी का लेप सिर पर कुछ दिनों तक करते रहने से गंजापन समाप्त हो जाता है। 


 2. मैथी का प्रयोग- मेथी को पूरी रात भिगो दें और सुबह उसे गाढ़ी दही में मिला कर अपने बालों और जड़ो में लगाएं। उसके बाद बालों को धो लें इससे रूसी और सिर की त्वचा में जो भी समस्या होगी वह दूर हो जाएगी। मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों की जड़ो को प्रोषण पहुंचाता है और बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है। इसके प्रयोग से सूखे और डैमेज बाल भी ठीक हो जाते हैं। 


 3. हरा धनिया - हरे धनिए का लेप जिस स्थान पर बाल उड़ गए हैं, वहां करने से बाल उगने लगते हैं। 


 4. मुलैठी - थोड़ी सी मुलैठी को दूध में पीसकर, फिर उसमें चुटकी भर केसर डाल कर उसका पेस्ट बनाकर सोते समय सिर में लगाने से गंजेपन की समस्या दूर होती है. 


 5. केला - केले का गूदा निकालकर उसे नीँबू के रस में मिलाकर सिर पर लगाने से बालों के उडने की समस्या में लाभ होता है। 


 6. अनार - अनार की पती पीसकर पर लगाने से गंजेपन का निवारण होता है। 


 7. प्याज - प्याज काटकर दो भाग करें। आधे प्याज को सिर पर 5 मिनिट रोज रगडें, बाल आने लगेंगे। 

Comments