These 10 qualities of fig keep you healthy throughout the year..Read More अंजीर के यह 10 गुण आपको साल भर सेहतमंद रखते हैं..जरूर पढ़ें

 



 * Boil dried figs and grind them well and tie them on the swelling or lump of the throat.


 * In the condition of ordinary constipation, boiling dried figs in hot milk and taking it, the morning diarrhea becomes clear.


 * Eating fresh figs and drinking milk from above is very powerful and semen enhancer.


 * Blood disorders are cured by consuming dried figs with milk and sugar candy for one week continuously.


 * Consumption of figs is especially beneficial in diabetes.


 If any type of foreign substance goes into the stomach, it is useful to consume figs in excess.


 * In the case of asthma, the intake of dried figs in the morning is dietary.


 In tuberculosis (TB), eating fresh figs is beneficial to stop the generation of phlegm.


 * Its use in leucorrhoea is also beneficial.


 * The use of figs is beneficial in any type of fever especially due to stomach upset.

 
* सूखे अंजीर को उबालकर अच्छी तरह पीसकर यदि गले की सूजन या गांठ पर बांधा जाए तो शीघ्र ही लाभ होता है।


* साधारण कब्ज की अवस्था में गरम दूध में सूखे अंजीर उबालकर सेवन करने से प्रातःकाल दस्त साफ आता है।


* ताजे अंजीर खाकर ऊपर से दूध पीना अत्यंत शक्तिवर्धक एवं वीर्यवर्धक होता है।


* खून की खराबी में सूखे अंजीर को दूध एवं मिश्री के साथ लगातार एक सप्ताह सेवन करने से खून के विकार नष्ट हो जाते हैं।


* मधुमेह रोग में अन्य फलों की तुलना में अंजीर का सेवन विशेष लाभकारी होता है।


* किसी प्रकार का बाह्य पदार्थ यदि पेट में चला जाए तो उसे निकालने के लिए अंजीर को अधिक मात्रा में सेवन करना उपयोगी होता है।


* दमे (अस्थमा) की बीमारी में प्रातःकाल सूखे अंजीर का सेवन पथ्यकारी है।


* क्षय रोग (टी.बी.) में कफ की उत्पत्ति रोकने के लिए ताजे अंजीर खाना फायदेमंद है।


* श्वेत प्रदर में भी इसका उपयोग गुणकारी है।


* किसी भी प्रकार के बुखार में खासकर पेट की खराबी से होने वाले बुखार में अंजीर का सेवन हितकर होता है। 
 

Comments