Follow home remedies in case of injury or sprain, definitely know चोट लगने या मोच आने पर अपनाएं घरेलू नुस्खे, जरूर जानिए






 * Apply mustard oil in place of sprain, sprinkle turmeric powder on it and cover it with small towels.  Tie a bundle of salt in a cloth.  Heat it on the pan and bake it on top of the towels.



 * Grind alum on the blood flowing from the skin or wound.  This will stop the bleeding.



 Grind green leaves of neem and make a pulp and tie it on the wound.  Grind parsley where it is hurt and tie it with a cloth.



 * If there is continuous bleeding from the injured place, then soak the cloth in kerosene and tie it, the blood will stop flowing.



 * If there is swelling due to injury, mix alum in lukewarm water to remove swelling and compress it on the sprain.  This will give you rest.



 * Injuries should be mixed with mustard oil in wheat flour and put on the injury and tie it with a cloth.



 * Mix turmeric and mustard and heat it lightly and apply castor leaves on it where there is injury, it provides relief in injury.



 Toast alum on the wound area.  It also heals wounds quickly.
 

*मोच के स्थान पर सरसों का तेल लगाकर उस पर हल्दी का पाउडर छिड़कें तथा छोटे तौलिए से ढंक दें। एक कपड़े में नमक की पोटली बांध लें। इसे तवे के ऊपर गर्म करके तौलिए के ऊपर सहने योग्य सेंक करें।


*त्वचा या घाव से बहते खून पर फिटकरी पीसकर बुरक दीजिए। इससे खून का बहना रूक जाएगा।


*नीम की हरी पत्तियों को पीसकर उसकी लुगदी बनाकर घाव पर रखकर पट्टी बांध दें। जहां चोट लगी हो वहां पर अजवायन पीसकर लगाएं और कपड़े से बांध दें।


*यदि चोट लगे हुए स्थान से लगातार खून बह रहा हो, तो कपड़े को मिट्टी के तेल में भिगोकर बांधे खून का बहना रूक जाएगा।


*यदि चोट की वजह से सूजन हुई हो तो सूजन को दूर करने के लिए गुनगुने पानी में फिटकरी मिलाकर मोचवाली जगह पर सिकाई करें। इसे आपको आराम मिलेगा।


*चोट लग जाने पर गेहूं के आटे में सरसों का तेल मिलाकर चोट पर रखकर कपड़े से बांध दें।


*हल्दी व सरसों को मिक्स करके हल्का गर्म करें इसे जहां चोट लगी है वहां लगाकर उसके उपर अरंडी के पत्ते बांध देने से चोट में लाभ होता हैं।


* घाव वाली जगह पर फिटकरी को भूनकर लगाएं। इसे भी घाव जल्दी भरता हैं। 

Comments