Panacea is a panacea. रामबाण औषधि है मुनक्का


 
  1) Constipation patients should eat dry grapes and fennel at night.  This panacea is a medicine to relieve constipation.


  2) Consuming garlic in roasted raisins removes the stagnant air (gas) in the stomach and provides relief in back pain.


  3) If anyone has constipation problem, wash 10 Munks in the evening and boil them in a glass of milk, then at night, remove the seeds from it and eat raisins and drink warm milk from above, 1 use this experiment  Realize the benefits by regularizing yourself.  If someone starts having diarrhea with this use, then stop taking dry grapes.


  4) After chronic fever, when the hunger stops, then fry 10 to 12 raisins and add rock salt and black pepper and eat it.


  5) If the children urinate in the bed, then feed them before going to bed at night before taking out 2 dry grapes and adding black pepper each, for two consecutive weeks, it will be beneficial.


  6) Consumption of dry grapes reduces weakness and makes the body strong.


  7) Haemoglobin increases the red blood particles due to the high amount of iron in iron.


  8) Soaking 4-5 dry grapes in water stops eating dizziness.


 1) कब्ज के रोगियों को रात्रि में मुनक्का और सौंफ खाकर सोना चाहिए। कब्ज दूर करने की यह रामबाण औषधि है। 


 2) भूने हुए मुनक्के में लहसुन मिलाकर सेवन करने से पेट में रुकी हुई वायु (गैस) बाहर निकल जाती है और कमर के दर्द में लाभ होता है। 


 3) यदि किसी को कब्ज़ की समस्या है तो उसके लिए शाम के समय 10 मुनक्कों को साफ़ धोकर एक गिलास दूध में उबाल लें फिर रात को सोते समय इसके बीज निकल दें और मुनक्के खा लें तथा ऊपर से गर्म दूध पी लें , १इस प्रयोग को नियमित करने से लाभ स्वयं महसूस करें | इस प्रयोग से यदि किसी को दस्त होने लगें तो मुनक्के लेना बंद कर दें | 


 4) पुराने बुखार के बाद जब भूख लगनी बंद हो जाए तब 10 -12 मुनक्के भून कर सेंधा नमक व कालीमिर्च मिलाकर खाने से भूख बढ़ती है | 


 5) बच्चे यदि बिस्तर में पेशाब करते हों तो उन्हें 2 मुनक्के बीज निकालकर व उसमें एक-एक काली मिर्च डालकर रात को सोने से पहले खिला दें , यह प्रयोग लगातार दो हफ़्तों तक करें , लाभ होगा | 


 6) मुनक्के के सेवन से कमजोरी मिट जाती है और शरीर पुष्ट हो जाता है | 


 7) मुनक्के में लौह तत्व Iron की मात्रा अधिक होने के कारण यह Haemoglobin खून के लाल कण को बढ़ाता हैै | 


 8) 4-5 मुनक्के पानी में भिगोकर खाने से चक्कर आने बंद हो जाते हैं | 
 

Comments