Walnut removes thyroid in one night, know the right way to use. थायराइड को एक रात में दूर करता है अखरोट, जानें इस्तेमाल का सही तरीका
1. In this we can use the decoction of Shigru Patra, Kanchanar, Punarnava. To use decoction, we should take 30 to 50 ml decoction on an empty stomach.
2. Apply a paste of hyacinth, ashwagandha or vibhitaki over the Guatar. The paste is to be applied till the swelling subsides. People suffering from the disease can also use the voice of these plants.
3. 1 teaspoon powder of flaxseed can be used in this disease.
4. Coconut oil can also be used in this disease. Taking 1 to 2 teaspoons of coconut oil with lukewarm milk on an empty stomach in the morning and evening is also beneficial in this disease.
5. In this disease, powder of Vibhitika, ashwagandha powder and Pushkarbun powder can also be used twice a day with 3 grams of honey or with lukewarm water.
6. Coriander water can be drunk in this disease. To make coriander water, soak 1 to 2 teaspoons of coriander in a copper vessel in the evening with water and mash it well in the morning and filter it and drink it slowly.
1. इसमें हम शिग्रु पत्र, कांचनार, पुनर्नवा के काढ़ों का प्रयोग कर सकते हैं। काढ़ों का प्रयोग करने के लिए हमें 30 से 50 मिली काढ़ा खाली पेट लेना चाहिए।
2. जलकुंभी, अश्वगंधा या विभीतकी का पेस्ट ग्वाटर के ऊपर लगाएं। पेस्ट को तब तक लगाना है जब तक की सूजन कम न हो जाए। रोग से पीड़ित इन्हीं पौधों के स्वरस का प्रयोग भी कर सकते हैं।
3. अलसी के 1 चम्मच चूर्ण का प्रयोग इस बीमारी में कर सकते हैं।
4. इस बीमारी में नारियल के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं । 1 से 2 चम्मच नारियल का तेल गुनगुने दूध के साथ में खाली पेट सुबह-शाम लेने से भी इस रोग में फायदा होता है।
5. इस बीमारी में विभीतिका का चूर्ण, अश्वगंधा का चूर्ण और पुश्करबून का चूर्ण भी 3 ग्राम शहद के साथ में या गुनगुने पानी के साथ में दिन में दो बार प्रयोग कर सकते हैं।
6. इस बीमारी में धनिये का पानी पी सकते हैं। धनिये के पानी को बनाने के लिए शाम को तांबे के बर्तन में पानी लेकर उसमें 1 से 2 चम्मच धनिये को भिगो दें और सुबह इसे अच्छी तरह से मसल कर छान कर धीरे-धीरे पीने से फायदा होगा।
Comments
Post a Comment